पटना: बिहार के पटना जिले में मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तारेगना में बीते सोमवार की सुबह कोचिंग जा रही छात्रा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक (पटना पूर्वी) संदीप सिंह ने बुधवार को बताया कि मसौढ़ी थाना क्षेत्र के काजीचक की रहने वाली छात्रा अनामिका तारेगना स्थित अपने ननिहाल के पास एक कोचिंग में पढ़ती थी। हमेशा की तरह वह 11 दिसंबर की सुबह कोचिंग जा रही थी कि तभी एक लड़के निवास उर्फ फंटूस ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कांड का उछ्वेदन और हत्या में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के जरिए इस मामले में चार अभियुक्त निवास उर्फ फंटूस, उसके भाई मुकेश कुमार, प्रिंस कुमार और रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक देशी कट्टा, एक कारतूस, एक खोखा, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और लगभग 17 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूछताछ के क्रम में इन चारों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि निवास उर्फ फंटूस पिछले एक साल से अनामिका से एकतरफा प्रेम करता था और हमेशा उसका पीछा करता था। इस हरकत से परेशान होकर कुछ दिन पूर्व ही छात्रा ने उसका विरोध किया था। इसके बाद फंटूस ने अनामिका की हत्या करने की ठान ली। सिंह ने बताया कि फंटूस ने ये सारी बातें अपने भाई मुकेश कुमार को बताई तो वह उसकी योजना में शामिल हो गया। इन दोनों ने मिलकर हथियार का जुगाड़ किया। इन दोनों की पहचान वाले प्रिंस कुमार ने उन्हें हथियार उपलब्ध कराया। इन तीनों के अलावा रंजीत कुमार भी अनामिका की हत्या कि योजना बनाने में शामिल हो गया। अनामिका की हत्या को अंजाम देने में इन चारों की संलिप्तता थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चारो अभियुक्त धनरुआ थाना क्षेत्र का रहने वाला है।