छपरा: बिहार में अपराधियों ने आंतक मचा रखा है। बेखौफ अपराधी आए दिन चोरी, लूट, हत्या जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सारण जिले का है, जहां अपराधियों ने सोमवार को गैस एजेंसी के कर्मचारी से पांच लाख रूपए लूट लिए।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के तरैया थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के इंडेन गैस एजेंसी की शाखा तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर सहित अन्य गांवों में है। गैस एजेंसी का कर्मचारी पांच लाख रुपए लेकर मढ़ौरा आ रहा था। इसी दौरान राजकीय राजमार्ग 73 पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने उक्त कर्मचारी को हथियार के बल पर रोक लिया और उसके पास से रूपया से भरा थैला छीन कर फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर घटना में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।