जब, एक दिन
वहां, जहां खड़ा है
वह वृक्षमानव
आसपास बसती है
एक समूची दुनिया।
वृक्षमानव
बखूबी जानता है कि
कल, जब वह
जी भी नहीं पाया होगा
अपनी पूरी उम्र,
बांट न पाया होगा
सबको
ठंडी छांव,
सुन नहीं पाया होगा
जीभरकर किलकारियां
अपनी शाखों पर
इधर-उधर
नटखट बंदरों से झूलते
बच्चों की,
तभी-
उसके ही जिस्म के
एक हिस्से में जड़ी
कुल्हाड़ी थामे
कई जोड़ा हाथ
क्षण भर में मिटा देंगे
उसका अस्तित्व।
फिर कोई कारीगर
उसके शरीर को
कई हिस्सों में बांटकर
बनाएगा
आधुनिक शैली में
फर्नीचर के उत्कृष्ट नमूने-
जिन पे बैठकर बनेंगी
पर्यावरण रक्षा की
अनेक योजनाएं।
फिर भी वह
विस्मृत नहीं कर पाता
आदमियत के साथ अपना रिश्ता
क्योंकि-
वह यह भी जानता है कि
आधुनिकता की दौड़ में
बदहवास सा भागता आदमी
जब हर कहीं मिटा चुका होगा
हरियाली का अस्तित्व
किसा रोज/शाम को
कंकरीट के जंगल से उकताकर
वापस लौटने पर
उसका बच्चा
रोपता मिलेगा/एक नन्हा पौधा
तब उसे, अचानक याद आयेगा
बचपन में-
खुद का पेड़ों पर झूलना
और वह
सहमे से बच्चे को
पुचकार कर उठा लेगा गोद में।
सुबोध श्रीवास्तव
‘माडर्न विला’, 10/518,
खलासी लाइन्स,कानपुर (उप्र)-208001
मो.09305540745
ई-मेल: subodhsrivastava85@yahoo.in
जन्म: 4 सितम्बर, 1966 (कानपुर)
शिक्षा: परास्नातक
व्यवसाय: पत्रकारिता (वर्ष 1986 से)। ‘दैनिक भास्कर’, ‘स्वतंत्र भारत’ (कानपुर/लखनऊ) आदि में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य।
विधाएं: नई कविता, गीत, गजल, दोहे, मुक्तक, कहानी, व्यंग्य, निबंध, रिपोर्ताज और बाल साहित्य। रचनाएं देश-विदेश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं,प्रमुख अंतरजाल पत्रिकाओं में प्रकाशित। दूरदर्शन/आकाशवाणी से प्रसारण भी।
प्रकाशित कृतियां:
-‘सरहदें’ (काव्य संग्रह)
-‘पीढ़ी का दर्द’ (काव्य संग्रह)
-‘ईष्र्या’ (लघुकथा संग्रह)
-‘शेरनी मां’ (बाल कथा संग्रह)
–‘कविता अनवरत-1’.‘कविता अनवरत-2’,कविता अभिराम-1, समकालीन कविता-2, आधुनिक दोहा, लघुकथा अनवरत ‘कानपुर के समकालीन कवि’ सहित कई संकलनों में रचनाएँ संकलित।
-विशेष: काव्यकृति ‘पीढ़ी का दर्द’ के लिए उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा पुरस्कृत।
-साहित्य/पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा ‘गणेश शंकर विद्यार्थी अतिविशिष्ट सम्मान’।
-कई अन्य संस्थाओं से भी सम्मानित।
संपादन: ‘काव्ययुग’ ई-पत्रिका
संप्रति: ‘आज’ (हिन्दी दैनिक), कानपुर में कार्यरत।
संपर्क: ‘माडर्न विला’,10/518, खलासी लाइन्स, कानपुर (उ.प्र.)-208001, उत्तर प्रदेश (भारत)।
मोबाइल: +91-9305540745
ई-मेल:subodhsrivastava85@ yahoo.in