महाराष्ट्र में एक महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक 28 साल की युवती से एक आदमी ने शादी करने के बहाने 40 लाख की ठगी कर ली। महिला का आरोप है कि आदमी झूठ बोलकर उससे पैसे ऐंठ रहा था। एक नागरिक अस्पताल में नर्स के रूप में काम करने वाली महिला एक वैवाहिक स्थल पर इस आदमी से मिली थीं। आदमी ने महिला को झूठ बोलकर महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया, जबकि पहले से उसकी पत्नी मैजूद थी। जैसे ही महिला को इस बात का पता चला उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।
25 नवंबर, 2018 को महिला को नागपुर निवासी रौनक दिलीप जम्भुलकर से मैट्रिमोनियल साइट पर अनुरोध प्राप्त हुआ। अनुरोध स्वीकार करने के बाद दोनों की बातचीत होने लगी, जिसके बाद उन्होंने कॉल करना और चैट करना शुरू कर दिया।
रौनक ने महिला से कहा था कि वह एक निजी फर्म में काम करता है और उसकी नियमित रूप से नहीं मिल रही है, जिसके लिए उसे हर दूसरे दिन आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था।
शिकायतकर्ता ने एफआईआर में कहा, “उसने मुझे बताया कि उसके साथ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं और स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। पिछले दो साल में उसने कई मौकों पर मुझसे पैसे लिए।”
महिला ने बताया कि बाद में जब रौनक ने उससे शादी को लेकर बहाना देना शुरू कर दिया, तो महिला को बेईमानी का शक हुआ और उसने फेसबुक अकाउंट चेक किया और पता चला कि वह नियमित रूप से किसी दूसरी महिला से चैट कर रहा है, जो उसकी पत्नी है।
मंगलवार को महिला एंटॉप हिल में पुलिस से संपर्क किया और उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर प्रशांत राजे ने कहा, “उनकी शिकायत के आधार पर हमने रौनक पर भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया है