Mahindra XUV300 Electric SUV: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में एक और प्लेयर की एंट्री होने जा रही है। देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी Mahindra जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी XUV300 का इलेक्ट्रिक अवतार पेश करने जा रही है। इस एसयूवी को कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था। अब इस एसयूवी से जुड़ी कुछ खास बातें सामने आई हैं।
इलेक्ट्रिक व्हीकल वेब के अनुसार कंपनी इस एसयूवी को साल के अंत तक बाजार में उतार सकती है। हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। बाजार में लॉन्च होने के बाद ये बाइक सीधे तौर पर Tata Nexon इलेक्ट्रिक को टक्कर देगी। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इसकी कीमत कम से कम रखेगी।
ड्राइविंग रेंज नए मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नई Mahindra XUV300 दो अलग अलग वेरिएंट में पेश की जाएगी। इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट 200 किलोमीटर तक का रेंज देगी जबकि हाई रेंज वेरिएंट सिंगल चार्ज में तकरीबन 375 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी। हालांकि अभी इस एसयूवी की ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा की जाने वाली टेस्टिंग बाकी है, जो कि वाहन निर्माताओं को उनके ड्राइविंग रेंज के अनुसार आधिकारिक सर्टिफिकेट जारी करता है।
इस एसयूवी को कंपनी ने महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्क्लेबल एंड मॉड्यूलर ऑर्किटेक्चर (MESMA) पर तैयार किया है। ये कंपनी का खुद का इन हाउस पावरट्रेन प्लेटफॉर्म है। इसमें कई तरह के पावरट्रेन वाले इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं जो कि 60 kW से लेकर 280 kW तक की क्षमता प्रदान करते हैं।
कंपनी इस एसयूवी का दमदार परफॉर्मेंस वाला वेरिएंट भी पेश कर सकती है।
कैसा है डिजाइन: देखने में ये इलेक्ट्रिक एसयूवी रेगुलर XUV300 मॉडल जैसी, हालांकि इसमें कंपनी ने थोड़ा बहुत बदलाव किया है। इसमें नए क्लोज्ड ग्रिल (इलेक्ट्रिक वाहनों में ग्रिल की जरूरत नहीं होती है), स्पेशल LED लाइट्स, ब्लू ग्रॉफिक्स के साथ ही नया बंपर भी दिया है। वहीं इंटीरियर में कंपनी ने पॉप आउट स्टाइल ट्च स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम और नई सीट अपहोल्सटरी दी गई है। इसमें वायरलेस चार्जिंग और नए स्टीयरिंग व्हील को भी शामिल किया गया है।
क्या होगी कीमत: हालांकि लॉन्च से पहले इस एसयूवी की कीमत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे 15 से 18 लाख रुपये के बीच में लॉन्च कर सकती है। ये भारत में बनने वाली (मेड-इन-इंडिया) पहली ऐसी इलेक्ट्रिक SUV होगी जिसे यूरोपियन और अन्य ग्लोबल मार्केट में इम्पोर्ट किया जाएगा।