हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी कि महिंद्रा अपनी Marazzo कार को बंद करने जा रही है। हालांकि सच्चाई तो इसके विपरीत निकली। महिंद्रा ने घोषणा की है कि कंपनी इस MPV को बंद करना तो छोड़िए, उल्टा एक नए फीचर के साथ ला रही है। इस कार को जल्द ही ऑटोशिफ्ट (AutoShift) गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। महिंद्रा ने AMT गियरबॉक्स को ऑटोशिफ्ट नाम दिया हुआ है। बता दें कि पिछले साल Autoshift बैजिंग वाली महिंद्रा मराजो टेस्टिंग के दौरान दिखाई दी थी।
कार बंद करने की खबर पर महिंद्रा ने किया कहा
महिंद्रा मराजो और KUV100 को बंद किए जाने की खबर पर कंपनी ने ऑटो वेबसाइट कारएंडबाइक को अपनी प्रतिक्रिया दी है। महिंद्रा ने कहा, ‘Marazzo और KUV100 हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का एक अभिन्न हिस्सा हैं। हमने दोनों के BS6 वर्जन की लॉन्चिंग में भी निवेश किया है। हम समय-समय पर अपने प्रोडक्ट को अपग्रेड करते रहते हैं और जल्द ही Marazzo के ऑटोशिफ्ट ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। केयूवी100 कई ग्लोबल मार्केट में लोकप्रिय है और हम इसके बढ़ते एक्सपोर्ट से खुश हैं।’
महिंद्रा मराजो का इंजन
महिंद्रा मराजो में 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, डीजल इंजन मिलता है। यह BS6 इंजन 122PS की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। उम्मीद की जा रही है कि Mahindra Marazzo AMT में भी यही इंजन दिया जा सकता है। कार की कीमत 12.03 लाख रुपये से 14.12 लाख रुपये तक है।