कोयला घोटाले के केस में सीबीआई और ईडी की टीमों ने शुक्रवार को सुबह कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कई अन्य शहरों में छापेमारी की है। इसी केस में सीबीआई के अधिकारियों की टीम टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से भी पूछताछ कर चुकी है। अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर से भी सीबीआई ने पूछताछ की थी। बता दें कि अभिषेक बनर्जी टीएमसी की मुखिया और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे हैं। ऐसे में उनके परिवार के लोगों से सीबीआई की पूछताछ राज्य में राजनीतिक मुद्दा बन चुकी है। खासतौर पर चुनावों से पहले इस पूछताछ ने राजनीतिक रंग ले लिया है।
शुक्रवार को सुबह सीबीआई की कई टीमें दक्षिण कोलकाता स्थित बांसद्रोनी इलाके में एक कारोबारी के घर में छापेमारी की। यही नहीं कारोबारी के घर में भी सीबीआई की टीमों ने छापेमारी की। इसके अलावा ईडी की भी कई टीमों ने सेंट्रल कोलकाता और आसनसोल-दुर्गापुर इलाके में छापेमारी की। इस इलाके को कोयला बेल्ट के नाम से जाना जाता है। आरोप है कि कोयला घोटाले की करोड़ों रुपये की रकम का कारोबारी के जरिए निवेश किया गया। कोयला घोटाले के प्रमुख आरोपी अनूप माझी उर्फ लाला और टीएमसी के युवा नेता विनय मिश्रा फरार हैं। यही नहीं विनय मिश्रा का नाम पशुओं की तस्करी के मामले में भी आ चुका है। इस केस की जांच भी सीबीआई के पास है। इन दो घोटालों को लेकर बीजेपी राज्य सरकार पर हमलावर है। खासतौर पर ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर पार्टी तीखा हमला बोल रही है। हालांकि अभिषेक बनर्जी कह चुके हैं कि यदि उन पर भ्रष्टाचार के आरोप साबित हो जाते हैं तो फिर वह राजनीति छोड़ देंगे। 2019 के लोकसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल कर चुकी बीजेपी राज्य में सत्ता हासिल करने की दौड़ में है। पार्टी ने सभी 294 विधानसभा सीटों को टारगेट करते हुए रथयात्राएं भी निकाली हैं।