भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। नियमित कप्तान विराट कोहली के वापस भारत लौटने से टीम इस मैच में अजिंक्य रहाणे की कैप्टेंसी में खेल रही है। रहाणे बेशक इस मैच में टॉस हार गए हों, लेकिन उन्होंने अपनी बेहतरीन कप्तानी और फिर बॉलरों का चतुराई से प्रयोग करने की वजह से टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम टॉस जीतने के बावजूद पहले दिन 73 ओवरों में मात्र 195 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। टीम के इस शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर लोग कप्तानी को लेकर विराट कोहली को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एडिलेड में पहले दिन डे-नाइट की दूसरी पारी में मात्र 36 रन पर ढेर होने और आठवें विकेट से मुकाबला हारने के बाद कड़ी आलोचना झेल रही भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन गजब का जज्बा दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बड़ी साझेदारी बनाने के मौके नहीं दिए। भारत ने इस मुकाबले में चार बदलाव किए और ओपनर शुभमन गिल तथा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टेस्ट डेब्यू करना का मौका दिया जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने टीम में वापसी की। भारत ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के बाद दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं। टीम इस समय पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 159 रन दूर है, जबकि उसके नौ विकेट बचे हैं।