भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। पहले मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा था। पूरी टीम दूसरी पारी में महज 36 रन ही बना पाई थी। जिसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों की जमकर आलोचना हुई थी। दूसरे टेस्ट मैच में विराट की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रहाणे की कप्तानी को लेकर अपनी बात रखी है, उन्होंने रहाणे को आक्रामक कप्तान बताया है।
बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत के दौरान सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘अजिंक्य ने पहले भी टीम का नेतृत्व किया है। उनके शांत रहने का मतलब यह नहीं की वह आक्रामक नहीं हैं। हर एक व्यक्ति अपनी आक्रामकता अलग-अलग तरीके से दिखाता है, उदाहरण के तौर चेतेश्वर पुजारा… वह काफी शांत हैं, वह हमेशा खेल पर फोकस करते हैं। पर इसका मतलब यह नहीं कि वह किसी और से कम कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हर व्यक्ति का रिऐक्ट करने का अलग-अलग तरीका होता है। रास्ते सबके अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन लक्ष्य सभी का एक होता है कि इंडिया को कैसे जीत मिले। यह टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करता है कि वह किस तरह प्लान बनाते हैं, हमारा गेंदबाजी आक्रमण और बल्लेबाजी क्रम क्या होगा यह वो तय करेंगे।’
भारतीय क्रिकेट टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और मोहम्मद शमी बाकी बचे तीन मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे। कोहली जहां पैटरनिटी लीव पर भारत चले आए हैं। वहीं मोहम्मद शमी चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है। पहले मैच में अपनी बल्लेबाजी से निराश करने वाले पृथ्वी शाॅ की जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया है। जबकि शमी की जगह मोहम्मद सिराज खेलेंगे। दोनों खिलाड़ी इस मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की भी टीम से छुट्टी हो गई है उनकी जगह दूसरे प्रैक्टिस मैच में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत को मौका दिया गया है। रविंद्र जडेजा भी इस मैच में चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।
टीम इंडिया का प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।