नए कृषि कानूनों को लेकर जारी किसानों के आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए किसानों को संबोधित संबोधित करेंगे। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के किशनगढ़ में गौशाला मंदिर में मौजूद रहकर पीएम का भाषण सुनेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कृषि कानूनों के संबंध में किसानों से बात करेंगे। इसके साथ ही वह किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9 करोड़ किसानों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये की अगली किस्त भी ट्रांसफर करेंगे।
केंद्रीय मंत्री अपने चुनावी क्षेत्र से लेंगे हिस्सा
आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिवस भी है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को सुनने के लिए कई अन्य केंद्रीय मंत्री, सांसद, बीजेपी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 6 अलग-अलग राज्यों के किसानों से बात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक कई केंद्रीय मंत्री इस दौरान अपने-अपने चुनावी क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने सभी केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और विधायकों से इस कार्यक्रम में भाग लेने को कहा है। सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी प्रधानमंत्री के भाषण को असम में सिल्चर के किसानों के साथ सुनेंगे तो वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उत्तर प्रदेश में हापुड़ के किसानों के साथ इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
टेक्सटाइल मंत्री स्मृति ईरानी अपने चुनावी क्षेत्र अमेठी में उपस्थित रहेंगी। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के जगतसिंगपुर से हिस्सा लेंगे। जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जैसलमेर से और लॉ मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद पटना से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय मंत्री (रिटा.) जनरल वी.के. सिंह अपने चुनावी क्षेत्र गाजियाबाद से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
हालांकि, इस दौरान दिल्ली की सीमाओं पर लाखों किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों की मांग है कि सरकार बीते समय में पास किए गए तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर दे। इस मुद्दे पर सरकार और किसानों के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई है।