दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से घट रहा है। सोमवार को 803 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। यह 17 अगस्त के बाद सबसे कम मामले हैं। 17 अगस्त को 787 मामले सामने आए थे। 17 अगस्त के बाद कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली में किए गए 62440 टेस्ट में 1.29 फीसदी मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए।
सोमवार को 803 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इन नए मरीजों के साथ दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 617808 हो गई है। सोमवार को 27 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। 1669 मरीजों को छुट्टी दी गई। दिल्ली में अभी तक 598249 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी हैं। जबकि, 10304 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.67 फीसदी है। सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 9255 हो गई है। इनमें से 5405 सक्रिय मरीज अपने अपने घरों में उपचाराधीन हैं। जबकि 2909 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटर में 112 और कोविड मेडिकल सेंटर में 26 मरीज भर्ती हैं। रविवार को दिल्ली में आरटीपीसीआर से 34,288 और रैपिड एंटीजन से 28152 टेस्ट किए गए। दिल्ली में अभी तक 78.62 लाख से भी अधिक सैंपल की जांच हो चुकी है। दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या घटकर 5843 हो गई है।
15 हजार से ज्यादा बिस्तर खाली
दिल्ली के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में 15 हजार से भी ज्यादा बिस्तर खाली हैं। दिल्ली में 18 हजार बिस्तर विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध हैं। ऐसा पहली बार है जब अस्पतालों में इतनी तादाद में कोरोना के बिस्तर उपलब्ध हों। दिल्ली के अस्पतालों में कुल बिस्तर 18786 हैं जिनमें से 15877 खाली हैं। ठीक इसी तरह कोविड केयर सेंटर में 7792 बिस्तरों की व्यवस्था है लेकिन यहां केवल 112 मरीज ही भर्ती हैं। बाकी 7399 बिस्तर खाली हैं। कोविड हेल्थ सेंटर में 562 में से केवल 26 बिस्तरों पर मरीज हैं।
ऐसे घटते गए कोरोना के मामले
दिन – – मामले- – संक्रमण दर
21 दिसंबर – 803 – 1.29%
20 दिसंबर -1091- 1.31%
19 दिसंबर – 1139- 1.3%
18 दिसंबर – 1418 – 1.6%
17 दिसंबर – 1363 – 1.51%
16 दिसंबर -1547 – 1.96%
15 दिसंबर – 1617- 1.90%
14 दिसंबर -1376 – 2.15%