मैं दिल्ली का डॉन बोल रहा हूं…। यह किसी फिल्मका डायलॉग नहीं है। हाथरस गैंगरेप का मुख्य आरोपी संदीप ठाकुर अपने फोन से पीड़िता को कुछ इसी अंदाज में धमकी देता था। पीड़ित परिवार ने बताया कि कई बार उसने फोन पर गाली-गलौज भी की।
हाथरस कांड की जांच के दौरान के बाद यह भी पता चला था कि पीड़िता के पिता के फोन नंबर और मुख्य आरोपी संदीप ठाकुर के फोन नंबर से कई बार बात हुई थी। हालांकि पीड़ित परिवार यह कहता रहा है कि दो तीन बार संदीप का फोन आया। एक बार उसने फोन किया। उठाने पर खुद को दिल्ली का डॉन बताया। सोमवार को बातचीत में पीड़िता के पिता ने बताया कि फोन पर खुद को डॉन बताने के बाद जब फोन कटा तो उन्होंने इस बारे में पता कराया। जानकारी हुई कि यह फोन संदीप का था। पीड़िता के पिता ने यह भी बताया कि संदीप ने फोन पर गाली-गलौज भी की थी। कितनी बार फोन आया और किया गया। इस बारे में सीबीआई ने जांच की है। सीबीआई ने जांच के दौरान कुछ फोन भी जब्त किए थे। बताया जाता है कि कुछ फोन की सीएफएसएल रिपोर्ट आना बाकी है।
जब 20 गांव हमारे खिलाफ तो रहना होगा मुश्किल
हाथरस कांड का पीड़ित परिवार घटना के बाद टूट गया है। आमजन को हिला देने वाली घटना के बाद भी आसपास, गांव के लोगों की सहानुभूति नहीं मिली, ऐसे में यह परिवार अब गांव में रहने का इच्छुक नहीं है। एक बार पीड़ित परिवार ने कहा है कि वह केस को हाथरस से दिल्ली ट्रांसफर कराना चाहते हैं। 29 सितंबर को बेटी की दिल्ली के अस्पताल में मौत और रात में ही गांव में अंतिम संस्कार होने से दर्द में डूबे परिवार को अब अपने ही गांव में कोई अपना नजर नहीं आ रहा है। पीड़िता की दादी, पिता, भाई ने बताया कि बेटी के साथ जब वारदात हुई तो थाने, जिला अस्पताल छोड़िए, अलीगढ़ मेडिकल में तो बेटी कई दिन भर्ती रही, लेकिन गांव का कोई व्यक्ति हाल चाल लेने नहीं गया। पिता ने कहा कि घटना के बाद आसपास के 20 गांवों के लोगों ने पंचायत की। उनके परिवार पर ही गंभीर आरोप लगाए। यहां माहौल सभी ने देखा है। ऐसे में यहां रहना मुश्किल है। अब सीबीआई की जांच में वहीं सब निकला है, जो वह और उनका परिवार शुरू से दोहरा रहा था। पिता ने कहा कि वह दिल्ली में केस की सुनवाई चाहते हैं। वहीं पर अपने परिवार के साथ रहेंगे। दिल्ली में ही प्राइवेट नौकरी कर परिवार पाल लेंगे। चार्जशीट लगने के बाद सरकार या स्थानीय प्रशासन की ओर से मकान या नौकरी के लिए कोई खबर नहीं आने की बात बताई।