बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बिहटा के राघोपुर में एक ट्रक से 743.5 किलो गांजा बरामद किया। ट्रक जेएच-10एवी-1309 में ड्राइवर केबिन एवं डाला के अगले भाग के बीच सात फीट ऊंचे, आठ फीट चौड़े तथा दो फीट गहराई में बने बॉक्सनुमा स्थान में छिपाकर 74 पैकेट में गांजा लाया जा रहा था।
ईओयू को सूचना मिली थी कि कुछ गांजा तस्कर ओडिशा से छह चक्का ट्रक में गांजा छुपाकर झारखंड के रास्ते बिहार के सासाराम आ रहे हैं। सूचना के बाद ईओयू, पटना द्वारा विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। विशेष दल ने बाजार समिति, राघोपुर, बिहटा के पास ओवरटेक कर ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली। ट्रक के अंदर एक चालक एवं दो सहचालक बैठे थे। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
चालक की पहचान रोहतास के मुफस्सिल (सासाराम) थाना क्षेत्र के चौबेया निवासी रामसेवक सिंह का पुत्र राहुल कुमार (27 वर्ष) के रूप में हुई। वहीं सह चालकों में रोहतास के ही कोचस निवासी मकबुल राईन के पुत्र शमशाद राईन (22 वर्ष) व रोहतास के विक्रमगंज स्थित धनगाई टोला, वार्ड नंबर-9 निवासी स्व. रामबच्चन सिंह का पुत्र राजू सिंह (30 वर्ष) शामिल हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वे ओडिशा के भवानीपटना से गांजा लेकर आ रहे थे। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (मादक पदार्थों के व्यापार के विरुद्ध कानून ) की विभिन्न धाराओं में आर्थिक अपराध इकाई थाना में केस दर्ज किया गया है