मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। सीएम शिवराज ने कहा, ‘राहुल गांधी जी फिर कहने लगे मोदी जी ने किसान कानून के जरिए चोरी कर ली। अरे जानते हो किसान कानून है क्या? खेती के बारे में जानते हो? किसानी के बारे में कुछ जानते हो?’
शिवराज ने तंज भरे अंदाज में यह भी कहा, ‘अरे राहुल बाबा तुमको तो यह भी पता नहीं कि गुड़ गन्ने से बनता है या मशीन से निकलता है और तुम हमें खेती के बारे में बता रहे हो। गांव देखे नहीं, गांव की गलियां देखी नहीं, खेत देखे नहीं, खेत की पगडंडियां देखी नहीं, कीचड़ देखी नहीं, धूल देखी नहीं, तुम खेती की बात करोगे। मेरे बहनों और भाइयों आज विरोध हो रहा है मोदी जी का, भ्रम फैलाया जा रहा है और ऐसे-ऐसे लोग शामिल हो गए हैं इस आंदोलन में जो देश के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं।’
नरोत्तम मिश्रा ने सोनिया की तुलना कैकयी से की
सीएम शिवराज से पहले राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बिना नाम लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मुझे वॉट्सऐप आया, जिसमें पूछा गया है कि कैकेयी के बाद ऐसी कौन सी मां है, जो षड्यंत्र पूर्वक अपने बेटे को गद्दी दिलवाना चाहती है। वो बोला ताश की गड्डी में कितने पत्ते होते हैं, जवाब मिला 52, इस पार्टी के भी 52 सांसद हैं।’ नरोत्तम मिश्रा ने यह बयान इंदौर में संभागीय किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया।