धोखाधड़ी में जेल में बंद सपा सांसद आजम खां और उनके पत्नी-बेटे पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। इससे माना जा रहा है कि आजम खां की मुश्किलें अभी और बढे़ंगी।
बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र, दो पेन कार्ड, दो पासपोर्ट के मुकदमों में अलावा आजम खां और उनके पत्नी-बेटे पर कई मुकदमें दर्ज हैं। अकेले आजम खां पर ही 91 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं जिनमें नौ केस सरकार ने वापस ले लिए हैं। आजम खां को अभी दो मुकदमों में जमानत लेना बाकी है। इस बीच डूंगरपुर कांड में भी बीते दिन पुलिस ने विवेचना में आजम खां का नाम शामिल कर लिया, जिसमें चार्जशीट की तैयारी है। यह 11 मुकदमें हैं जिनमें उन्हें 120बी का आरोपी माना जा रहा है। ऐसे में आजम खां की मुश्किलें अभी और बढ़ना तय है।
एक नजर में
-91 मुकदमे अब तक हुए आजम पर दर्ज।
-09 मुकदमों को शासन ले चुका है वापस।
-01 मुकदमें में झूठी निकली नामजदगी।
-73 मुकदमों में लग चुका है आरोप पत्र।
-07 मुकदमों में अंतिम रिपोर्ट लगा चुकी है पुलिस।
-44 मुकदमे दर्ज हैं अब्दुल्ला आजम खां के खिलाफ।
-41 मुकदमों में अब्दुल्ला के खिलाफ चार्जशीट दाखिल।
-34 मुकदमे दर्ज हैं तजीन फात्मा पर, सबसें में चार्जशीट।
-आजम खां और उनके परिवार पर दर्ज मुकदमों में अधिकांश में चार्जशीट लग चुकी है। अन्य विवेचनाधीन हैं। डूंगरपुर प्रकरण में जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
-शगुन गौतम, पुलिस अधीक्षक