राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना कस्बे के भीम नगर तिराहे पर मंगलवार सुबह दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। पत्थरों से भरे एक ओवरलोड डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। डंपर बाइक सवारों को कुचलता हुआ निकल गया। हादसा इतना भीषण था कि ताऊ और दो भतीजे का सिर फटने से उसके चिथड़े सड़क पर फैल गए।
हादसे में बाइक पर सवार भगोरी गांव निवासी 55 वर्षीय अमर सिंह उर्फ कलुआ पुत्र राम मूर्ति धाकड़ व उसके दो भतीजों 20 वर्षीय अजीत और 17 वर्षीय सचिन की मौत हो गई। ताऊ अमर सिंह और अजीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि सचिन ने गंभीर हालत में भरतपुर रैफर किए जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया।
घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। बाद में गांव के लोग भी मौके पर आ गए और अपने वाहनों को सड़क पर आड़ा-तिरछा खड़ा करने के साथ ही पत्थर डाल कर जाम लगाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे थाना अधिकारी मदन लाल मीणा ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटवा दिया। हादसे के बाद ड्राइवर डंपर छोड़कर भाग गया।
हादसे में ताऊ और भतीजे के सिर फट गए
ग्रामीणों ने बताया कि गांव का कलुआ राम धाकड़ अपने दो भतीजों के साथ बाइक से बयाना से गांव जा रहा था। रास्ते में भीम नगर चौराहे से पहले पीछे से तेज गति से आए एक डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों के सिर फट गए और चिथड़े सड़क पर फैल गए। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को सीएचसी की मोर्चरी में पहुंचाया जहां उनका पोस्टमार्टम कराया गया। ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि सूचना के बावजूद एंबुलेंस पौन घंटे की देरी से पहुंची। तब तक दोनों ताऊ-भतीजे ने दम तोड़ दिया। पुलिस भी सूचना के काफी देर बाद पहुंची।