भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 22,065 नए मामलों के साथ, भारत के कुल कोरोना मामले 99,06,165 हो गए हैं। इसके अलावा 354 नई मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा अब 1,43,709 पहुंच गया है। मामलों में वृद्धि के साथ, सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,39,820 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 34,477 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है इसके साथ अभी तक कुल 94,22,636 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
अभी तक 15 करोड़ सैंपलों की जांच
कोविड-19 के लिए 14 दिसंबर तक कुल 15 करोड़ 55 लाख सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) के मुताबिक सोमवार को 9, 93,665 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। राजधानी की अगर बात करें तो पिछले 24 घंटों में यहां पॉजिटिविटी रेट 2.15% रहा। दिल्ली में पिछले 1 दिन में कुल 69 हजार 944 टेस्ट किए गए जिसमें केवल 1376 लोग ही संक्रमित पाए गए।सोमवार के बाद मंगलवार को भी सबसे कम मौतों की संख्या दर्ज की गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले हफ्ते भर में, भारत में अभी तक के सबसे कम कोविड-19 के मामलें दर्ज किए हैं। पिछले 7 दिनों में सबसे कम दैनिक मामलें और दैनिक मौतें दर्ज की गई हैं।पिछले सप्ताह से देश में प्रति मिलियन जनसंख्या में लगभग 158 मामले सामने आए हैं, यह संख्या अन्य पश्चिमी देशों की तुलना में बेहद कम है। पिछले 8 दिनों के दौरान दुनिया में प्रति मिलियन जनसंख्या पर 553 नए मामले दर्ज किए गए हैं।