दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार दनि पहले विकास मार्ग पर शकरपुर इलाके में एक ज्वेलर पर हमला कर करीब दो करोड़ रुपये कीमत के चार किलो सोना लूटने के मामले को सुलझा लिया है। इस संबंध में पुलिस ने गोलू गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। लूटपाट की इस वारदात को अंजाम पीड़ित ज्वेलर के साथी कारोबारियों की सूचना पर दिया गया था। गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का मुखिया मुकेश शर्मा उर्फ गोलू, प्रदीप बजाज, प्रशांतो संतरा और उत्तम दागुर के रूप में हुई है। मुकेश और प्रदीप बदमाश जबकि प्रशांतो अौर दागुर कारोबारी हैं। बदमाशों के पास से 1.9 किलो भार का सोने की रॉड, सात मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
एडिशनल सीपी शिवेष सिंह ने बताया कि गत 9 दिसंबर को करोल बाग निवासी ज्वेलर चंपक ज्ञान और उनके कर्मी को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने विकास मार्ग पर घायल कर दो करोड़ कीमत के चार किलोग्राम सोना के जेवरात लूट लिए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया।
साथ ही मुखबिरों को भी लगाया गया। इस दौरान पता चला कि गोलू गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है। यह भी जानकारी मिली कि वह अपने साथियों से मिलने करोलबाग इलाके में अाने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सरगन मुकेश शर्मा उर्फ गोलू और प्रदीप बजाज को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों ने बताया कि उन्होंने नरेश अौर शंकी के साथ लूटपाट की थी। ज्वेलर के संबंध में सूचना करोलबाग में ही उसके आसपास काम करने वाले उसके साथी कारोबारियों प्रशांतों अौर उत्तम ने दी थी। इसके बाद पुलिस ने उन दोनों को भी धर दबोचा।
चार महीने पहले रची गई थी साजिश
पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने लूटपाट की योजना पहाड़गंज के एक होटल में चार महीने पहले बनाई थी। बदमाशों ने वारदात वाले दिन घर से ही पीड़ित का पीछा करना शुरू किया था। इसी बीच जैसे ही ज्वेलर विकास मार्ग पर पहुंचे बदमाशों ने हथियार के बल पर रोक उनसे जेवरात से भरा बैग लूट लिया था। शाहदरा निवासी बदमाश व गिरोह का सरगना मुकेश शर्मा उर्फ गोलू पर पहले से 11 जबकि सफदरजंग एंक्लेव के रहने वाले प्रदीप बजाज पर चार मुकदमें दर्ज हैं।
क्या था पूरा मामला
करोल बाग निवासी पीड़ित चंपक ज्ञान बुधवार सुबह दो बैग में करीब चार किलो सोने के जेवरात लेकर अपने कारीगर सौरभ मांझी के साथ बरेली और मुरादाबाद जाने के लिए निकला था। रैगरपुरा से दोनों आनंद विहार जाने के लिए एक ऑटो में सवार हो गए। इनका आटो जब विकास मार्ग पर लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा तो बाइक सवार दो युवकों ने ओवरटेक कर उसे रोका। लुटेरे बैग छीनने लगे। सौरभ ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे। इस पर चंपक ने विरोध किया तो एक बदमाश ने उनकी दोनों जांघ पर चाकू से वार किया और दूसरे ने पिस्टल की बट से माथे पर हमला कर दिया। चंपक के बुरी तरह घायल होने के बाद लुटेरे जेवरात के भरा दोनों बैग लूटकर फरार हो गए थे। जख्मीहालत में चंपक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।