फेस्टिव सीजन में कार मेकर कंपनियों को थोड़ी राहत मिली है। कंपनियों को ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिलना शुरू हो गया और कार बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है। इस सिलसिले को अगले साल भी बनाए रखने के लिए कई कंपनियां नए SUV मॉडल्स भारतीय बाजार में उतारने जा रही हैं। टाटा अपनी नई SUV ग्रेविटास लाएगी, वहीं महिंद्रा अपनी एक्सयूवी500 को नए रुप में उतारने जा रही है। तो आइए जानते हैं अगले साल लॉन्च होने वाली पांच दमदार एसयूवी के बारे में-
टाटा ग्रेविटास
भारतीय ऑटो बाजार में अपनी हिस्सेदारी औैर मजबूत करने के लिए टाटा मोटर्स अगले साल Tata Gravitas लॉन्च करने वाली है, जो एक 7 सीटर SUV होगी। इस एसयूवी की खासियत की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन लगा होगा, जो कि 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। यह एसयूवी टोयोटा की फॉर्च्यूनर, एमजी की ग्लॉस्टर को कड़ी टक्कर देगी।
अनुमानित शुरुआती कीमत: 15 लाख रुपये
नई महिंद्रा एसयूवी500
महिंद्रा अपनी पॉप्युलर XUV500 का नया वर्जन लॉन्च करने जा रही है। 2021 महिंद्रा एसयूवी500 को 2.0 पेट्रोल इंजन आर 2.2लीटर एमहॉक डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। पेट्रोल इंजन 190bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं, डीजल इंजन 180bhp की पावर जेनरेट करेगा। मौजूदा एसयूवी से नई वाली कार स्टाइलिश और बेहतरीन फीचर्स से लैस होगी।
अनुमानित शुरुआती कीमत: 15 लाख रुपये
हुंडई क्रेटा 7 सीटर
हुंडई मोटर्स अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Creta का 7 सीटर वर्जन 2021 में लॉन्च करेगी। इस एसयूवी में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। कार का डीजल इंजन 138bhp की पावर और पेट्रोल इंजन 113bhp की पावर जेनरेट करेगा। 7 सीटर हुंडई क्रेटा मिड साइड एसयूवी सेगमेंट में एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर को कड़ी टक्कर देगी।
अनुमानित शुरुआती कीमत: 9.82 लाख रुपये