भारत में कोरोना केस की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30005 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 9826775 तक पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 442 मरीजो की मौत हुई है जिससे कुल मौतों की संख्या 142628 तक पहुंच गई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 359819 है और 33494 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 9324328 तक पहुंच गई है।
भारत में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या शुक्रवार को घटकर 3.63 लाख रह गई। यह एक राहत का संकेत है, चूंकि यह 146 दिनों के बाद सबसे कम संख्या है। यह कुल पुष्ट मामलों का केवल 3.71 प्रतिशत है। वहीं, संक्रमण मुक्त होने की दर भी बढ़कर 94.84 प्रतिशत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में मरीजों की संख्या में गिरावट जारी है। उसने कहा कि 18 जुलाई को कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,58,692 थी। पिछले 24 घंटों के दौरान 37,528 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। जिससे कोरोना के मरीजों की संख्या घटकर 3,63,749 रह गई है।
उसने कहा कि पिछले 24 घंटे में नये मामलों की संख्या 29,398 रही और संक्रमण को नए मामलों की तुलना में अधिक मरीजों ने मात दी। संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या अब 92,90,834 हो गई है। संक्रमण मुक्त होने वाले 79.90 प्रतिशत नये मरीज दस राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से हैं, जिनमें दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात शामिल हैं।