महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार एनसीपी प्रमुख शरद पवार के नाम पर योजना लाने का ऐलान किया है। इस योजना का नाम ‘शरद पवार ग्राम समृद्धि योजना’ है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने ‘शरद पवार ग्राम समृद्धि योजना’ को मंजूरी दी है, जिसे राज्य सरकार के रोजगार गारंटी विभाग द्वारा लागू किया जाएगा।
बता दें कि उद्धव सरकार ने यह योजना उस समय लागू कि है, जब शरद पवार का 12 दिसंबर को जन्मदिन है। पवार के जन्मदिन से ठीक पहले योजना को मंत्रिमंडल से मंजूर किया गया है। शरद पवार ही महाराष्ट्र में वर्तमान गठबंधन सरकार के गठन के पीछे माने जाते हैं। पिछले साल, शरद पवार की वजह से ही शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का गठन हो सका था।