राजधानी से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 70 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित कैलाश मानसरोवर भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 12 दिसंबर को करेंगे। सायं 5 बजे आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
पहले यह लोकार्पण 13 को होना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते अब एक दिन पहले हो रहा है। ग़ाज़ियाबाद से सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह ने तैयारियों के बावत कल कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इंदिरापुरम के शक्तिखण्ड चार में करीब नौ हजार वर्ग मीटर भूमि पर निर्मित इस भवन में सौ कमरे बने हैं। भवन में कैलाश मानसरोवर जाने वाले यात्रियों को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। अन्य महीनों में उत्तराखंड के चार धाम यात्रा और कश्मीर में बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी इस भवन में रुकने की सुविधा दी जाएगी।