उत्तर भारत में घने कोहरे का दौर शुरू होने के साथ ही विमानों के संचालन में बाधा आ रही है। बुधवार की सुबह वाराणसी में घने कोहरे चलते सुबह 5 बजे से 8 बजे तक दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गयी। दृश्यता कम होने के चलते वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजे तक एक भी विमान नहीं उतर पाया। मंगलवार को भी कोहरे के चलते विमान सेवाएं प्रभावित हुई थीं।दोपहर तक एयरपोर्ट पर एक भी विमान नहीं उतर सके थे।
मुंबई से वाराणसी आने वाला विमान यूके 921 करीब दो घंटे, अहमदाबाद से वाराणसी आने वाला विमान जी8 767 करीब एक घंटे, दिल्ली से वाराणसी आने वाला विमान 6ई 2136 करीब एक घंटे लेट रहा। विस्तारा एयरलाइंस का मुंबई से आने वाला विमान सुबह 10:10 की जगह 1 घंटा 30 मिनट की देरी से 11:40 बजे पहुंचा। एयर इंडिया का दिल्ली से आने वाला विमान 10:50 की जगह 1 घंटे देरी से 11:40 बजे पहुंचा। गो एयरवेज का अहमदाबाद से आने वाला विमान 10:25 की जगह 50 मिनट देरी से 11:15 बजे पहुंचा। इसी तरह इंडिगो एयरलाइंस का दिल्ली से आने वाला विमान 10:40 की जगह 50 मिनट देरी से 11:25 बजे पहुंचा।
इन विमानों के अलावा शाम के समय संचालित होने वाले विमानों के भी विलंबित होने की आशंका बढ़ गई है। दूसरी ओर विमान संचालन सेवाओं से जुड़ी कंपनियों की ओर से यात्रियों को इस बाबत सूचित भी किया जा रहा है। कोहरे के चलते विमानों के लेट से होने वाली परेशानियों को देखते हुए विमानन कंपनियों द्वारा हवाई सफर करने वाले यात्रियों को सुझाव दिया गया है कि एयरलाइंस के हेल्पलाइन नंबर या फिर आनलाइन माध्यम से विमानों की स्थिति जानने के बाद ही घर से एयरपोर्ट के लिये प्रस्थान करें। गोरखपुर में भी वाराणसी जैसी स्थित रही। मंगलवार को भी यहां आधा दर्जन विमान देरी से पहुंचे थे। दोपहर तक कोई विमान यहां नहीं उतर सका था।