राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटने के साथ-साथ कोरोना के नए मामलों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को कोरोना के 1674 नए मामले सामने आए, वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 3818 रही। दूसरी तरफ 63 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। दस दिन पर आधारित मृत्य दर बढ़कर 2.14 फीसदी रही। अक्तूबर महीने की 12 तारीख के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि राजधानी में दो हजार से कम संक्रमण के नए मामले आए हैं। 12 अक्तूबर को कोरोना के 1849 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद अब सात दिसंबर को दो हजार से कम मामले देखने को मिल रहे हैं।
संक्रमण दर घटकर 3.15 फीसदी हुई
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 53,207 नमूनों की जांच की गई। इसमें रैपिड एंटीजन से 21362 और आरटीपीसीआर से 31845 लोगों की जांच की गई। जांच संक्रमण दर घटकर 3.15 फीसदी हो गई। कोरोना को लेकर अब तक 6793919 नमूनों की जांच हो चुकी है।
होम आइसोलेशन में करीब 14 हजार मरीज
होम आइसोलेशन में कोरोना के 14279 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं अस्पतालों में 6023 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में 388 और कोविड हेल्थ सेंटर में 122 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटर में 580 बेड पर विदेशों से आने वाले क्वारांटाइन वाले मरीज भर्ती है। दिल्ली में कोरोना के 22486 सक्रिय मरीज है। अलग-अलग अस्पतालों में 12790 बेड खाली है।
9700 से अधिक लोगों की मौत
दिल्ली में कंटनेमेंट जोन की संख्या 6292 हो गई है। कोरोना के कुल 593924 मामले सामने आ चुके है, जिसमें से 561732 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और संक्रमण की दर 8.74 फीसदी है। 9706 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.63 फीसदी है।
कोरोना संक्रमण की स्थिति
तारीख संक्रमण दर केस कुल जांच
07 दिसंबर 3.15% 1674 53207
06 दिसंबर 3.68% 2706 73536
05 दिसंबर 4.20% 3419 81473
04 दिसंबर 4.78% 4067 85003
03 दिसंबर 4.96% 3734 75230
02 दिसंबर 5% 3944 78949
01 दिसंबर 6.85% 4006 58456