किसानों द्वारा मंगलवार को भारत बंद का आह्वान करने और विभिन्न संगठनों की तरफ से बंदी को समर्थन देने के ऐलान के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है। पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। साथ ही साफ कर दिया है कि अगर कोई जबरदस्ती बंद कराने की कोशिश करता है और कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी पुलिस के एडिशनल पीआरओ अनिल मित्तल ने दी।
उन्होंने कहा कि बंद कराने को कोई कानून हाथ में न लें, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई बैठक के बाद सीमावर्ती इलाकों में पहले से तैनात किए गए सुरक्षाकर्मियों के अलावा 100 अतिरिक्त कंपनी पुलिस फोर्स के साथ 100 टीमें बनाई गई हैं, जो राजधानी के विभिन्न इलाकों में गश्त के लिए लगाई गई हैं। खासबात यह है कि प्रत्येक टीम की अगुवाई एसीपी या उससे वरिष्ठ स्तर के अधिकारी ही करेंगे।
सीमावर्ती इलाकों पर ज्वाइंट सीपी नजर रखेंगे
सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा कमान प्रत्येक रेंज के ज्वाइंट कमिश्नर खुद संभालेंगे। दिल्ली की सीमाओं पर और आसपास के इलाके में पुलिस ने सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ा दिए हैं। स्थानीय पुलिस के अलावा अन्य दूसरी यूनिट, रिजर्व बटालियन, आरएएफ और अर्धसैनिक बलों के जवानों की करीब 50 अतिरिक्त कंपनी इन इलाकों में शुक्रवार रात से ही मोर्चा संभाल लिया है।
किसान राजधानी की सीमा में न घुसें, इसके लिए हरियाणा व उत्तर प्रदेश से राजधानी में दिल्ली में प्रवेश के सभी रास्तों पर तीन लेयर में बैरियर लगाए गए हैं। दिल्ली में प्रवेश के तकरीबन सभी सीमावर्ती इलाकों के रास्तों पुलिस पूरी तरह से चौकसी बरत रही है और किसानों की संख्या के साथ सुरक्षाकर्मियों की संख्या में भी इजाफा कर दिया गया है। खासतौर से सिंघु बॉर्डर पर एहितयातन सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।
सिंघु बॉर्डर पर सीमेंटेड बैरिकेडिंग
चूंकि सिंघु बॉर्डर पर किसानों की संख्या ज्यादा है और यह संख्या हर रोज बढ़ रही है इसलिए यहां फोर्स की तैनाती के अलावा उन्हें दिल्ली की सीमा में प्रवेश से रोकने के लिए पुलिस ने सीमेंटेड बैरिकेडिंग कर रही है। सिंघु बॉर्डर पर करीब तीन से चार जगहों पर इस तरह की बैरिकेडिंग देखी जा सकती है। इन बैरिकेडिंग पर आरएएफ सहित अर्धसैनिक बलों के जवानों ने फ्रंट लाइन में मोर्चा संभाल रखा है। वहीं स्थानीय पुलिस सहित रिजर्व बटालियान की भी इनके साथ ही तैनाती है। सिंघु बॉर्डर के अलावा टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर पर भी सुरक्षाकर्मियों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है।
ड्रोन और वीडियोग्राफी से नजर
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ाने और सीमा पर कई स्तर के अवरोधक लगाने के अलावा ड्रोन से भी गतिविधियों पर नजर रख रही है। दिल्ली पुलिस तकरीबन पांच बॉर्डर पर ड्रोन और वीडियोग्राफी करा रही है। सुरक्षाकर्मी आंदोलन के दौरान गड़बड़ी फैलाने की फिराक में जुटे संदिग्धों पर नजर रख रहे हैं। सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर स्क्वाड, स्पेशल सेल के सीनियर अफसर भी अब ड्यूटी में तैनात किए गए हैं। ये अधिकारी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।