कुशीनगर विधायक आवास पर एक अवयस्क बालिका अपनी फरियाद लेकर उस समय पहुंची जब वे लोगों की समस्या सुन रहे थे। लड़की ने भी अपनी फरियाद रखी। उसने कहा कि मेरी मर्जी के बिना परिजन हमारी शादी मेरी उम्र के तीन गुना उम्र के व्यक्ति से करा रहे हैं। इस पर विधायक ने तत्काल पुलिस से सम्पर्क किया और त्वरित न्याय दिलाने को कहा। कसया थाना क्षेत्र के एक गांव की अवयस्क बालिका विधायक आवास पहुंची। उसने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि मेरे माता पिता व रिश्तेदार मिलकर मेरी शादी मेरे उम्र के तीन गुने उम्र के व्यक्ति के साथ कराना चाह रहे हैं। मैं अभी शादी नहीं करना चाहती हूं। उसने कहा कि मैं कक्षा 11 में अपने गांव के इंटर कालेज में पढ़ती हूं।
बालिका ने अपनी शादी को लेकर चाइल्ड केयर व वूमेन हेल्प लाइन पर शिकायत की थी। इसको संज्ञान में लेकर उच्चाधिकारी कसया थाने की पुलिस को सूचित किया था। बीते शनिवार को कसया थाने की पुलिस ने बालिका के घर पहुंचकर रविवार को थाने पर बुलाया था। सुबह जब बालिका विधायक के पास पहुंची तो उन्होंने बालिका और उसके परिजनों को थाने भेजा। विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि बालिका मेरे आवास पर फरियाद लेकर पहुंची थी। उसकी बात सुनकर तत्काल प्रभारी निरीक्षक को बुलाकर उसको न्याय दिलाने को लेकर सुपुर्द किया गया। प्रभारी निरीक्षक रामअशीष सिंह यादव ने कहा कि बालिका के परिजनों से लिखित लेने के उपरांत उसे उन्हें सौंप दिया गया है। परिजन बालिका के बालिग होने और उसकी मर्जी के बिना शादी नहीं किए जाने की लिखित दी है।