दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को काूननी नोटिस भेजा है। नोटिस में डीएसजीएमसी ने कंगना पर किसान आंदोलन में शामिल बुर्जुग महिला किसान को लेकर असभ्य ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए महिला किसान से तत्काल सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है।
डीएसजीएमसी अध्यक्ष सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि कंगना रनौत ने किसानों, प्रदर्शनकारियों व कार्यकर्ताओं को बदनाम करने के लिए टवीट/रिटवीट किए हैं। जबकि किसान आंदोलन के तहत किसान तो शांतिपूर्वक रोष प्रदर्शन कर रहे हैं।
सिरसा ने कहा कि कंगना के ट्वीट की भाषा बेहद असभ्य थी। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ऐसी बुजुर्ग महिला 100 रुपये रोजाना में मिलती है। सिरसा ने कहा कि कंगना ने किसान आंदोलन में आई बुजुर्ग महिलाओं का मजाक उड़ाया है।
सिरसा ने कहा कि अगर कंगना एक हफ्ते में माफी मांगने में नाकाम रही तो फिर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी बिना किसी अन्य नोटिस दिए उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी।