दिल्ली विधिज्ञ परिषद (बीसीडी) से पंजीकृत वकीलों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा मिलेगा। बीसीडी ने गुरुवार को अपने पंजीकृत सभी सदस्यों (वकीलों) को जीवन बीमा देने की घोषणा की है। यह बीमा दिल्ली के मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना के तहत दी जाएगी।
बीसीडी के सचिव अजेंदर सांगवान ने बताया कि 29 हजार पंजीकृत वकील हैं और इन्हें मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना के जीवन बीमा पॉलिसी के तहत लाया गया है और इसके तहत 10 लाख के बीमे का लाभ मिलेगा। ये स्कीम एक दिसंबर 2020 से लागू हो गई है।
बीसीडी के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने बताया कि जल्दी ही वकीलों को मेडिक्लेम पॉलिसी का भी लाभ मिलेगा। इसके तहत प्रत्येक वकील, उनकी पत्नी और दो बच्चे पांच लाख रुपये के मेडिक्लेम की सुविधा प्रदान की जाएगी। गुप्ता ने बताया कि जीवन बीमा और मेडिक्लेम के प्रीमियम की राशि का भुगतान दिल्ली सरकार करेगी।