यूपी के सीतापुर जिले में नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने विधि विरुद्ध धर्मान्तरण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। तंबौर थाना क्षेत्र में हुई घटना को लेकर दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।
बताते हैं कि सप्ताह पूर्व नाबालिग घर से निकलकर लापता हो गई थी। परिवार के लोगों ने अपहरण सहित कई अन्य आरोप इलाके के एक युवक पर लगाए थे। इसी के बाद तंबौर थाना पुलिस ने माखूबेहड़ निवासी जिब्राइल, उसके भाई इजराइल और तालगांव निवासी बहनोई उस्मान के विरुद्ध केस दर्ज किया। गंभीर प्रकरण में पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया। इसी को लेकर वादी पक्ष एसपी आरपी सिंह से भी मिला। बढ़ती सक्रियता के बीच तंबौर पुलिस ने जिब्राइल के भाई इजराइल और उसके बहनोई उस्मान को गिरफ्तार किया। प्रभावी कार्रवाई के तहत आरोपी और पीड़िता की तलाश एक टीम गुरुवार रात लखनऊ और लखीमपुर भी भेजी गई।एसओ तंबौर अमित भदौरिया का कहना है कि विधि विरुद्ध धर्मान्तरण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में दर्ज अभियोग में दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। अन्य की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। कॉल डिटेलों का सहारा भी लिया जा रहा है।