उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बुधवार तड़क सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिले के कड़ाधाम कोतवाली इलाके के देवीगंज चौराहे पर आज तड़के सुबह साढ़े 3 बजे के करीब बालू से लदा एक ट्रक स्कॉर्पियो पर पलट गया। इस हादसे में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे।
हादसे के जानकारी के बाद कौशांबी के डीएम समेत पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया। डीएम ने बताया कि यह हादसा करीब साढ़े 3 बजे के आसपास हुआ। उन्होंने बताया कि ट्रक का टायर फट गया जिससे वह स्कॉर्पियो के ऊपर पलट गया। इस हादसे में 8 की मौत जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तीन परिवार की छह महिलाएं व दो बच्चे शामिल हैं।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।