नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए मंगलवार को सिंघु बॉर्डर पर पहुंचीं शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शन का चेहरा रहीं 82 वर्षीय बिल्किस दादी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेकर किसानों के पास जाने से रोक दिया।
बिल्किस दादी ने मंगलवार को कहा कि हम किसानों की बेटियां हैं, हम किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करेंगे। हम अपनी आवाज उठाएंगे, सरकार को हमारी बात सुननी चाहिए
‘शाहीन बाग की दादी’ के नाम से मशहूर बिल्किस ने दिल्ली-हरियाणा सीमा पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की इच्छा जताई थी। सिंघु बॉर्डर पर पहुंचते ही उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में कई महीनों तक चले प्रदर्शन का चेहरा रहीं बिल्किस (82) को टाइम मैगजीन की 100 सर्वाधिक प्रभावशाली हस्तियों की सूची में स्थान मिला था।
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुलिस उपायुक्त (बाहरी-उत्तरी) गौरव शर्मा ने कहा कि वह एक वरिष्ठ नागरिक हैं और कोविड-19 महामारी के चलते हमने उन्हें सिंघु बॉर्डर पर रोक दिया और उनकी सुरक्षा के लिए वापस जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो इसलिए पुलिस के की एक टीम ने उन्हें दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में स्थित उनके घर पहुंचा दिया।
बता दें कि किसान हाल ही बनाए गए तीन नए कृषि कानूनों – द प्रोड्यूसर्स ट्रेड एंड कॉमर्स (प्रमोशन एंड फैसिलिटेशन) एक्ट, 2020, द फार्मर्स ( एम्पावरमेंट एंड प्रोटेक्शन) एग्रीमेंट ऑन प्राइस एश्योरेंस एंड फार्म सर्विसेज एक्ट, 2020 और द एसेंशियल कमोडिटीज (एमेंडमेंट) एक्ट, 2020 का विरोध कर रहे हैं।