गाजियाबाद पुलिस ने सूट-बूट वाले एक ऐसे वाहन चोर का खुलासा किया है जो हमेशा ब्रांडेड कंपनियों के सूट-बूट पहनकर वारदात के लिए निकलते थे। ये चोर वारदात को अंजाम देने के लिए हमेशा लग्जरी गाड़ियों में चलते थे। इसके साथ ही हाईटेक तरीके से इनकी आपस में मीटिंग होती थी और इसी मीटिंग में वारदात की जगह तय करते थे।
गैंग का सरगना आरिफ उर्फ कल्लू सिकंदर गेट, जामा मस्जिद, हापुड़ का रहने वाला है, जबकि दूसरा चोर ताज मोहम्मद मुंडाली, जिला मेरठ का रहने वाल है। तीसरा चोर मुरसलीन धौलाना, हापुड़ का निवासी है। चौथे चोर की पहचान पुनीत वर्मा निवासी कानून गोयान, हापुड़ के रूप में हुई है।
इन चोरों में से एक पुनीत वर्मा बीटेक की पढ़ाई करने के बाद हापुड़ में ही सुनार का काम करता है। यह चोरी के माल को बेचने में भी मदद करता था। 15 साल से चोरी के धंधे में शामिल इन चोरों ने 100 से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है।