शहर में रविवार शाम को लकड़ी के गोदाम और फैक्टरी में भीषण आग लग गई। दमकल की टीम और पुलिस बल ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दोनों ही जगह लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
नोएडा सेक्टर-93 गेझा गांव के पास लकड़ी के गोदाम में रविवार शाम लगभग साढ़े चार बजे अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग पूरे गोदाम में फैल गई। अचानक लगी आग को देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी। दमकल विभाग की टीम व पुलिस ने तीन गाड़ियों की मदद से लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जल गया। गोदाम में आग लगाने के कारणों जांच की जा रही है।
इसके अलावा सेक्टर-63 स्थित एच-198 में एंटीना बनाने की फैक्टरी की दूसरी मंजिल में रखे गत्तो में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग पूरे फ्लोर पर फैल गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस और दमकल के कर्मियों ने चार गाड़ियों की मदद से लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फेज-3 थाना पुलिस का कहना है कि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।