राजधानी में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है। पहली की तुलना में दिल्ली में रोजाना की कोरोना संक्रमण की दर में चार फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कोरोना के चलते बीते एक हफ्ते के अंदर मौत का आंकड़ा भी धीरे-धीरे घटता नजर आ रहा है। साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों और होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या भी कम हो रही है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 4,906 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। जबकि 6,325 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं और 68 लोगों की मौत हुई हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या पांच लाख 66 हजार 648 हो गई है, जिसमें करीब पांच लाख 22 हजार 491 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक दिल्ली में कोरोना से नौ हजार 66 लोग दम तोड़ चुके हैं। दिल्ली में अब केवल 35091 एक्टिव केस बचे हैं।
रोजाना होने वाली मौत का आंकड़ा घटा
बीते एक हफ्ते के अंदर कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। 23 नवंबर को दिल्ली में एक दिन में कोरोना से जहां 121 मौत हुई थी वह 29 नवंबर तक घटकर 68 तक पहुंच गई है। जबकि 28 नवंबर को 89, 27 नवंबर को 98, 26 नवंबर को 91, 25 नवंबर को 99, 24 नवंबर को 109 और 23 नवंबर को 121 मौत हुई थी।