बिहार के सासाराम से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल यहां दो युवकों पर गोलाबारी की गई, जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार रात नगर थाना क्षेत्र के लंबेदार सत्तेदार गेट के पास की है। घायल युवकों की पहचान प्रियांशु पाठक और हिमांशु के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक कहीं से आ रहे थे, तभी रास्ते में उनका किसी बात पर आरोपियों से विवाद हो गया। इतने में बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। जिससे दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। वारदात को अंजाम दे आरोपी मौके से भाग गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि पूर्व के किसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।







