गोहाना : गोहाना के पास एक निजी स्कूल में एक पाँचवीं कक्षा की छात्रा के साथ कथित अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। शिकायत के अनुसार, 29 अगस्त 2025 को बुखार के चलते होमवर्क न कर पाने पर स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्रा को निचली कक्षा के बच्चों के सामने वर्ग में पौछा लगवाने और सार्वजनिक तौर पर अपमानित करने का निर्देश दिया। शिकायतकर्ता छात्रा की मां ने कथित धमकी और अपमान की सूचना 12 सितंबर 2025 को स्थानीय थाने में दी।
प्राथमिक जांच पर जिला प्रशासन के आदेश से एक जांच समिति का गठन किया गया, जिसने 15 सितंबर को स्कूल जाकर दोनों पक्षों से पूछताछ की और 9 अक्टूबर 2025 को अपनी रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में पाया गया कि वरिष्ठ अधिकारी द्वारा उल्लिखित कृत्य घटित हुए थे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम (JJ Act, 2015) की प्रासंगिक धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पीड़िता और परिजनों की पहचान गोपनीय रखी जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने भी स्कूल पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना जताई है।