पलवल जिले के धोलागढ़ गांव में हाल ही में हुई करीब 55 लाख रुपए की डकैती की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। स्पेशल स्टाफ और कैंप थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों की गांव में परेड कराई और उन्हें उस स्थान पर लेकर गई, जहां डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था।
जानकारी के अनुसार पीड़ित ओमप्रकाश शर्मा विश्व हिंदू परिषद में सह-प्रांत सेवा प्रमुख हैं और प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं, ने बताया कि उनके घर पर करीब 55 लाख रुपए की डकैती की वारदात हुई थी। जांच में सामने आया कि आरोपियों में से एक युवक सचिन है, जिसकी मां भी पुलिस जांच के दौरान मौजूद रही।
पुलिस के अनुसार सचिन ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।