जयपुर में बच्चों के सबसे बड़े जेके लोन अस्पताल में रविवार को अल सुबह करीब सवा तीन बजे डेरे वाला आईसीयू में एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से हड़कंप मच गया । जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात नाइट सुपर वाइजर और सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नीलम नावरिया ने अस्पताल के अधीक्षक डॉ. रामनारायण सेहरा को सूचना दी । इसी के साथ उन्होंने बिजली स्टाफ और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी । इस दौरान नावरिया ने तुरंत बिजली का मैन स्विच ऑफ करवा दिया । हालांकि नावरिया की देखरेख में दमकल के पहुंचने से पहले ही मौके पर पहुंचे चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था । आग लगने से पूरे आईसीयू में धुंआ ही धुंआ हो गई । वहीं दमकल कर्मियों ने आगे की कार्रवाई जारी रखी ।
मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. रामनारायण सेहरा ने पंजाब केसरी राजस्थान से बातचीत में बताया कि, आईसीयू में आग लगने जैसी कोई घटना नहीं हुई, केवल एसी में शॉर्ट सर्किट हो गया था । जिसके बाद आनन-फानन में आईसीयू में भर्ती 25 बच्चों को दूसरे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है । उन्होंने आगे बताया कि नर्सिंग स्टाफ की सतर्कता के चलते एसी में लगी आग में काबू पा लिया गया है । हालांकि दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही आग बुझा दी गई थी । आगे उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है । फिलहाल शिफ्ट किए गए मरीज बच्चों को एक-दो दिन बाद फिर से इसी आईसीयू में शिफ्ट कर दिया जाएगा । अभी फिलहाल पूरा आईसीयू खाली है ।







