मधुबनी:बिहार के मधुबनी जिले में आपसी विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की गर्दन में कैंची घोंपकर निर्मम हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात मधवापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिहारी में हुई, जहां मामूली कहासुनी ने हत्या का रूप ले लिया।
दिनांक 02 अगस्त 2025 को करीब 11:30 बजे मधवापुर थाना को सूचना मिली कि ग्राम बिहारी में राजीव मुखिया उर्फ छोटन मुखिया ने अपने पड़ोसी जिवछ मुखिया के साथ विवाद के बाद उनकी गर्दन में कैंची घोंप दी। दरअसल, राजीव मुखिया पड़ोसी के घर के बगल में पेशाब कर रहा था, जिसका विरोध मृतक जिवछ मुखिया ने किया। इसपर गुस्से में आकर आरोपी ने गाली-गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग किया और देखते ही देखते घर से कैंची लाकर हमला कर दिया।
घायल जिवछ मुखिया को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एफएसएल टीम और गिरफ्तारी की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर एफएसएल टीम को बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल से ब्लड सैंपल और अन्य आवश्यक साक्ष्य जब्त किए। मृतक की पत्नी जया देवी के आवेदन पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एसआईटी का गठन किया गया और थानाध्यक्ष मधवापुर के निर्देशन में त्वरित छापेमारी कर सिर्फ 12 घंटे के अंदर अभियुक्त राजीव मुखिया उर्फ छोटन मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी ने कबूल किया अपराध
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
गिरफ्तारी का स्थान: ग्राम बिहारी स्थित उसका अपना घर।
बरामद सामान:
घटना में प्रयुक्त खून लगी कैंची
अभियुक्त का खून लगा हाफ टी-शर्ट और हाफ पैंट
मधुबनी पुलिस ने इस त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट कर दिया है कि अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून का डर हर अपराधी में रहना चाहिए।