दिल्ली में कोरोना से संक्रमण दर में तेजी से सुधार हो रहा है। पिछले करीब 20 दिनों की तुलना में संक्रमण दर 40 फीसदी तक घट गई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि 7 नवंबर को दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर 15.26 फीसदी था जो बुधवार को घटकर 8.49 फीसदी के करीब आ गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को हुई बैठक में कौराना से मौत पर चिंता जाहिर करते हुए इसमें कमी लाने का निर्देश दिया है। वहीं स्कूल खोलने के संबंध में उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब तक स्थिति बेहतर नहीं हो जाती तब तक स्कूल नहीं खुलेंगे। स्कूलों को खोलने से पहले स्थिति को देखा जाएगा, जब लगेगा कि स्कूल खोल सकते हैं और स्थिति बेहतर है तभी इस दिशा में फैसला लिया जाएगा।
नहीं मिल रही समय पर रिपोर्ट
दिल्ली में एक लाख टेस्ट करने के संबंध में एक सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट समय पर नहीं मिल रही है। कई रिपोर्ट के लिए दो से तीन दिन तक का इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अभी 35 हजार के करीब आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं और उनकी रिपोर्ट भी देरी से मिल रही है। सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में चार दिन पहले 7844 सामान्य बेड व 515 आईसीयू बेड खाली थे जबकि अब इनकी संख्या बढ़कर 9138 सामान्य बेड व 1057 आईसीयू बेड हो गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्थिति बेहतर हैं और पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है।