बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि नेवाड़ी गांव निवासी कृष्णा राम (50) ने परिवारिक विवाद के कारण आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।