देवप्रयागः उत्तराखंड के देवप्रयाग में से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। यहां ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे के पास पिकअप वाहन में अचानक आग लगी है। हादसे में वाहन में रखा सारा समान जलकर राख हो गया है। वहीं, चालक ने वाहन में से कूदकर अपनी जान बचाई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सौड़पाणी के पास हुई है। यहां हरिद्वार से गुप्तकाशी जा रहा पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रसत हुआ है। इस दौरान सड़क मार्ग पर चलते वाहन में अचानक आग लगी है। इस घटना के दौरान अन्य वाहन चालकों ने शोर मचा कर पिकअप वाहन के चालक को अलर्ट किया। जिस पर मुश्किल से गाड़ी को रोका गया।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक वाहन में रखा सारा समान जलकर राख हो गया था। गनीमत रहा कि चालक दीपक निवासी रुड़की को शारीरिक क्षति नहीं हुई है। पुलिस ने घटना की जांच में जुटी है।