बिहार के भोजपुर जिले से एक दिल दहलाने वाली वारदात की खबर सामने आई है। यहां एक पति ने बाइक के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
मांग पूरी न होने पर करता था प्रताड़ित
मिली जानकारी के अनुसार,घटना तियर थाना क्षेत्र के अंगरुआ गांव की है। मृतका की पहचान 25 वर्षीया सुलेखा कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुलेखा कुमारी की पहली शादी आठ वर्ष पहले विकास यादव से शादी हुई थी। लेकिन तीन वर्ष पहले विकास यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से सुलेखा कुमारी की शादी उसके देवर मुकेश यादव से करवा दी। मुकेश यादव अपनी पत्नी सुलेखा कुमारी से मोटरसाइकिल की मांग करता था। बाइक न मिलने की वजह से उसे प्रताड़ित करता था। वहीं शुक्रवार शाम उसने सुलेखा कुमारी के मायके वालों को फोन कर उसकी मौत की खबर दी।
इधर सूचना पाकर परिजन पहुंचे। परिजनों ने बताया कि शव को आंगन में छोड़कर ससुराल के सभी लोग फरार थे। दोनों हाथ मुड़े हुए और बाल भी बिखरे हुए थे। शव के पास ही डंडे पड़े हुए थे। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को गला दबाकर मारा गया है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू की।