बिहार के वैशाली में एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है। दरअसल यहां बच्चों के विवाद में पड़ोसी ने पड़ोसी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बरांटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आंधरवारा गांव की है। मृतक की पहचान आंधरवारा गांव निवासी 50 वर्षीय विश्वनाथ राम के रूप में हुई हैं जो कि पेशे से किसान था। । बताया जा रहा है कि मृतक विश्वनाथ राम के बच्चे और पड़ोसी भजन राम तथा जगदीश राम के परिवार के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। देखते ही देखते विवाद ने इतना भयंकर रूप ले लिया दोनों परिवार के बीच गाली गलौज शुरू हो गई। जब विश्वनाथ राम ने आपत्ति जताई तो जगदीश राम की पत्नी ने विश्वनाथ राम पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।
इधर परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।