केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को निशाना बनाकर कांग्रेस पार्टी के ‘गायब’ पोस्ट पर निशाना साधा और कहा कि यह गलत है। यह एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है और इस मुद्दे की संवेदनशीलता को समझना विपक्ष की जिम्मेदारी है। गंभीरता दिखाना समय की मांग है, जैसा कि जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में दिखाया है।
चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस जैसी पार्टियां इस पर राजनीति करती हैं, तो यह ठीक नहीं है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने इससे पहले अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को “गायब” दिखाया गया था। इसमें पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर हाल ही में आयोजित सर्वदलीय बैठक के दौरान उनकी अनुपस्थिति की आलोचना की गई थी।
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व का बचाव किया और विपक्षी नेता के “अता-पता” पर सवाल उठाया। पटना में मीडिया से बात करते हुए चौधरी ने कहा, “देश की जनता जानती है कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार कितनी सावधानी से देश चला रही है। स्वाभाविक रूप से विपक्ष अपनी बात रखता रहेगा, लेकिन देश की जनता को नहीं पता कि विपक्षी नेता कहां हैं।”