उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक सनसनीखेज घटना के तहत अपने पति से विवाद के बाद मायके में रह रही एक महिला ने कथित तौर पर अपनी 3 माह की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार जिले के थाना बागवाला के ईशेपुर गांव स्थित अपने मायके में रह रही विनीता ने मंगलवार सुबह अपनी 3 माह की मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही बागवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
मायके आई मां ने 3 माह की बेटी की कर दी हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना बागबाला के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखिलेश दीक्षित ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। एसएचओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मासूम बच्ची की मौत कैसे हुई। हालांकि प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या किए जाने के संकेत मिल रहे हैं। बच्ची के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं थे, इसलिए कुछ माह से विनीता अपनी बच्ची को लेकर अपने मायके आ गई थी और बीते दिन उसने अपनी पुत्री की गला घोंटकर हत्या कर दी।