राजस्थान के सिरोही जिले में आबूरोड के रीको थाना क्षेत्र अंतर्गत मावल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायल पिकअप वाहन में सवार थे और ढोल बजाने का काम करते हैं। वे किसी कार्यक्रम में भाग लेने उदयपुर जा रहे थे।
रीको थाने के हैड कॉन्स्टेबल कैलाशचंद मीणा ने बताया कि हादसा सोमवार रात करीब 11:30 बजे हुआ। सूरत से उदयपुर जा रही एक पिकअप को पीछे से आ रहे ट्रक ने ओवरटेक करने की कोशिश में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप वाहन पलट गया और उसमें सवार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को राजकीय अस्पताल भिजवाया।
हादसे में गुजरात राज्य के मेहसाणा जिले के विपुल भाई (21) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।घायलों में राहुल, विजय, प्रेम, आकाश, रोहन, करण और जयेश शामिल हैं। इनमें से चार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें सिरोही रेफर किया गया है। हादसे में पिकअप में रखे ढोल और अन्य वाद्ययंत्र भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।