ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में 22 अप्रैल को हुए कृष्णा देवी हत्याकांड में पुलिस ने हत्यारोपित इमरान को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का शव 24 अप्रैल को मिला था।
आरोपित ने 22 अप्रैल को महिला की हत्या चुन्नी से गला दबाकर कर दी थी। इसके बाद करीब 16 घंटे तक आरोपित शव के पास रहा। इसके बाद दरवाजा बंद कर 23 अप्रैल को फरार हो गया था।
डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी के मुताबिक 24 अप्रैल को ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के इलायचीपुर में बरकत शाह के मकान में महिला का सड़ी-गली हालत में शव मिला था। महिला की पहचान दिल्ली के हर्ष विहार निवासी कृष्णा देवी के रूप में हुई।
इलायचीपुर गांव में मिली महिला की लाश
महिला स्कूल में मिड डे मिल बनाती थी और 22 अप्रैल की सुबह घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी थी। स्वजन महिला को तलाश रहे थे। इसी बीच उन्हें पता चला कि इलायचीपुर गांव में एक महिला का शव मिला है। इसके बाद स्वजन ने पुलिस से संपर्क किया। तब उन्हें पता चला कि महिला की हत्या कर दी गई है।
नाबालिग बेटी पर रखता था गलत निगाह
पुलिस पूछताछ में इमरान ने बताया कि कृष्णा देवी से उसकी मुलाकात मिड-डे मिल का खाद्यान्न आपूर्ति करने के दौरान हुई। वह दिल्ली के स्कूल में बच्चों के लिए मिड-डे-मील बनाती थी। अवैध संबंधों के चलते उन्होंने इलायचीपुर में किराये पर कमरा लिया।
इमरान कृष्णा देवी की नाबालिग बेटी पर भी गलत नजर रखता था। 22 अप्रैल को महिला इमरान से मिलने आई थी। तभी इमरान ने कृष्णा देवी पर दबाव बनाया कि वह अपनी बेटी को लेकर आए और तीनों कहीं दूर जाकर रहेंगे।
कृष्णा देवी ने बेटी पर गलत नजर रखने का विरोध किया। इसी दौरान दोनों में विवाद हुआ। जिसके बाद इमरान ने दोपहर करीब एक बजे कृष्णा देवी के दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी और करीब 16 घंटों तक शव के पास कमरे में रहा। 23 अप्रैल की सुबह करीब पांच बजे कमरा बंद कर आरोपित हरिद्वार फरार हो गया।