गाजियाबाद जनपद में कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर 2/5 की पुलिया के पास सोमवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने दो बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। एक के बाएं पैर में गोली लगी है।
पुलिस ने आरोपितों के पास से दो लूटी गई चैन, तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ भी की है।
बाइक से गिर गए थे बदमाश
सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर 2/5 की पुलिया पर मध्य रात्रि कौशांबी पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी इंदिरापुरम की ओर से बिना नंबर की बाइक पर आते हैं दो संदिग्धों को रोकने का इशारा किया गया। बाइक सवार एलिवेटेड रोड के नीचे बाइक मोड कर भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। रास्ता खराब होने के कारण दोनों बाइक से गिर गए।
एक बदमाश के पैर में लगी गोली
वहीं, पकड़े जाने के डर से एलिवेटेड रोड के पिलर के पीछे छुप गए और तमंचे से पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के बाएं पैर में जा लगी। पुलिस ने दोनों को मौके पर दबोच लिया।
बता दें कि पकड़े गए आरोपित रामा उर्फ राहुल पुत्र हेमचंद निवासी मकान नंबर 211 दौलतपुर कुऐ वाली गली थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद और श्यामा उर्फ साहिल पुत्र हेमचंद निवासी मकान नंबर 211 दौलतपुरा कुए वाली गली थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद हैं। दोनों अपने एक अन्य साथी के साथ भी घटना करते थे। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।