कैथल : जिले के गांव पट्टी अफगान में एक मकान में व्यक्ति का शव मिला है। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। करीब 50 वर्षीय व्यक्ति का शव गली हुई हालत में मिला है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत करीब 10 पहले हुई है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रोहतक जिले गांव चिड़ी-चांदी के रहने वाला रामपाल कई दिनों से कैथल के गांव पट्टी अफगान में रह रहा था। वह शहर में ही फ्रुट की रेहड़ी लगाता था। उसके घर से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होनें तुरंत पुलिस को इसकी शिकायत दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान का दरवाजा तोड़ा तो व्यक्ति का शव गली हालत में मिला।
भाई ने जताया हत्या का शक
मृतक के भाई रिछपाल ने शहर थाना में पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 अप्रैल को उसका भाई रामपाल घर पर अकेला था। उसी समय किसी ने उसके भाई की हत्या कर दी। जब 28 अप्रैल को वह अपने भाई के पास पहुंचा तो उसका शव गली हालत में पड़ा हुआ था। रिछपाल ने अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया है।
वहीं जांच अधिकारी SHO गीता ने बताया कि हमें पट्टी अफगान गांव से शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल में पहुंचाया। मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।